एमआरएफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दो गुना होकर 341 करोड़ रुपये पर
एमआरएफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दो गुना होकर 341 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने बुधवार को कहा कि कच्चे माल की कम लागत की वजह से मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दो गुना होकर 341 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 165 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन से होने वाली आय चौथी तिमाही में बढ़कर 5,842 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 5,305 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 कंपनी का शुद्ध लाभ 769 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 669 करोड़ रुपये था।
कंपनी की परिचालन आय 2021-22 के 19,317 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 23,008 करोड़ रुपये हो गयी।
एमआरएफ ने कहा कि साल की दूसरी छमाही में कच्चे माल की कीमतों में नरमी आने के साथ लागत में कमी आई। इसका असर चौथी तिमाही में बेहतर मुनाफे के रूप में देखने को मिला।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 169 रुपये (1,690 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



