विझिनजाम से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा एमएससी इरिना: एपीएसईजेड

विझिनजाम से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा एमएससी इरिना: एपीएसईजेड

विझिनजाम से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा एमएससी इरिना: एपीएसईजेड
Modified Date: June 8, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: June 8, 2025 9:00 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना सोमवार को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह से अपनी पहली यात्रा करेगा। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने रविवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि यह जहाज की दक्षिण एशियाई बंदरगाह की पहली यात्रा होगी।

एपीएसईजेड ने बयान में कहा, “एमएससी इरिना, जिसे टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) क्षमता के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज माना जाता है, सोमवार सुबह विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचेगा और मंगलवार तक वहां रहेगा।”

 ⁠

जहाज की लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है। यह जहाज एक मानक फुटबॉल मैदान से लगभग चार गुना लंबा है।

एमएससी इरिना को मार्च, 2023 में पेश किया गया था और उसी साल अप्रैल में इसकी पहली यात्रा शुरू हुई थी।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में