मेरा काम काफी बढ़ गया है, एलन मस्क ने जी-20 मंच में कहा

मेरा काम काफी बढ़ गया है, एलन मस्क ने जी-20 मंच में कहा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नुसा दुआ (इंडोनेशिया), 14 नवंबर (एपी) एलन मस्क होना आसान नहीं है। ट्विटर के नए मालिक और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के अरबपति प्रमुख एलन मस्क का युवाओं के लिए यही संदेश है। ये युवा मस्क का अनुकरण करने की इच्छा रखते हैं।

मस्क ने सोमवार को बाली में एक व्यापार मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप जो चाहते हैं उसके लिए सतर्क रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग वास्तव में मुझे पसंद करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को ‘प्रताड़ित’ करता हूं। स्पष्ट रूप से कहूं तो यह अगला स्तर है।’’

मस्क समूह 20 के शिखर सम्मेलन से पहले बी-20 व्यापार मंच को संबोधित कर रहे थे। वह सम्मेलन में वीडियो लिंक के जरिये शामिल हुए। हालांकि, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में भाग लेना था।

शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटे इंडोनेशिया सरकार के एक मंत्री ने कहा कि मस्क को इस सप्ताह बाद में एक अदालती मामले के लिए तैयारी करनी है। इसलिए वह सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे।

मस्क ने ट्विटर सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में मेरा काम काफी बढ़ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्लेट में काफी काम है, यह निश्चित है।’’

एपी अजय

अजय

अजय