नेशनल फर्टिलाइजर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत घटकर 45.81 करोड़ रुपये पर
नेशनल फर्टिलाइजर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत घटकर 45.81 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत घटकर 45.81 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 150.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कुल राजस्व 23 प्रतिशत घटकर 5,855.85 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,584.27 करोड़ रुपये था।
उक्त अवधि के दौरान कंपनी का व्यय घटकर 5,842.01 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,409.05 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



