भारत में अगले दो महीने में लागू होगी राष्ट्रीय पर्यटन नीति, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान |

भारत में अगले दो महीने में लागू होगी राष्ट्रीय पर्यटन नीति, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

भारत में अगले दो महीने में लागू होगी राष्ट्रीय पर्यटन नीति: मंत्री

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 14, 2022/10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दो महीनों में एक व्यापक राष्ट्रीय पर्यटन नीति पेश करने जा रहा है।

सांस्कृतिक पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित नीति पर सुझावों के लिए यात्रा क्षेत्र के संगठनों से जुड़े सभी हितधारकों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और यहां तक ​​​​कि विदेशी टूर संचालकों के साथ चर्चा चल रही है।

रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम चर्चा कर रहे हैं और प्रतिक्रिया ले रहे हैं। मुझे लगता है कि दो महीने के भीतर बजट सत्र (संसद के) से पहले हम राष्ट्रीय पर्यटन नीति पेश करने जा रहे हैं।’’ नयी नीति में ई-पर्यटक वीजा के लिए एक मोबाइल ऐप, प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ सीधा हवाई संपर्क, पर्यटन स्थलों का श्रेणियों में वर्गीकरण, विशेष पर्यटन क्षेत्र और पांच मिशनों का निर्माण आदि शामिल है।