पिछले नौ साल में लगभग 50 करोड़ जनधन खाते खुले, कुल जमा दो लाख करोड़ रुपये के पार |

पिछले नौ साल में लगभग 50 करोड़ जनधन खाते खुले, कुल जमा दो लाख करोड़ रुपये के पार

पिछले नौ साल में लगभग 50 करोड़ जनधन खाते खुले, कुल जमा दो लाख करोड़ रुपये के पार

:   Modified Date:  August 26, 2023 / 08:42 PM IST, Published Date : August 26, 2023/8:42 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 50.09 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं और इन खातों में जमा राशि बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य उन परिवारों के लिए शून्य रुपये की न्यूनतम जमा राशि वाले बैंक खाते खोलना था, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे।

वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने कहा कि अगस्त, 2023 तक पीएमजेडीवाई खाताधारकों को 33.98 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए। यह आंकड़ा मार्च 2015 के अंत में 13 करोड़ था।

जोशी ने कहा, “वर्तमान में देश में 225 करोड़ बैंक खाते हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कई लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं। कुल मिलाकर खाता खोलने के मामले में, हम पूर्णता के करीब हैं।”

उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत अगस्त 2023 तक शून्य राशि वाले खाते, कुल खातों के मुकाबले आठ प्रतिशत थे। यह आंकड़ा मार्च 2015 में 58 प्रतिशत था।

जनधन योजना के नौ साल पूरे होने से पहले जोशी ने कहा, “हमने अगस्त में 50 करोड़ खाता खोलने का आंकड़ा सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। हर साल औसतन 2.5-3 करोड़ जेडीवाई खाते खोले गए हैं।”

जनधन खातों में औसत जमा राशि मार्च 2015 के 1,065 रुपये से बढ़कर अगस्त 2023 में 4,063 रुपये हो गई है, जो 3.8 गुना की वृद्धि है। जनधन खाताधारकों में 56 प्रतिशत महिलाएं हैं और कुल खातों में 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)