भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर बातचीत जल्द पूरी होने की संभावना: वाणिज्य सचिव
भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर बातचीत जल्द पूरी होने की संभावना: वाणिज्य सचिव
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत जल्द पूरी होने की उम्मीद है।
दोनों पक्षों ने चौथे दौर की बातचीत खत्म होने के बाद हाल में आधिकारिक और मंत्री स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये और आमने-सामने बैठकर बैठकें की हैं।
पिछले हफ्ते, न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत की प्रगति की समीक्षा करने के लिए यहां आए थे।
अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हम एक अच्छी स्थिति में हैं, जहां हमें उम्मीद है कि समझौता जल्द ही पूरा हो जाएगा…।। उम्मीद है कि यह जल्द ही हो जाएगा।”
एफटीए पर बातचीत औपचारिक रूप से 16 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी।
वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो इससे पिछले साल की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत अधिक है। न्यूजीलैंड का औसत आयात शुल्क सिर्फ 2.3 प्रतिशत है।
न्यूजीलैंड को भारत के प्रमुख निर्यात में परिधान, वस्त्र, दवाएं, रिफाइंड पेट्रोल, कृषि उपकरण और मशीनरी हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



