एनएफआरए ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के वैधानिक ऑडिट में गंभीर खामियां बताई

एनएफआरए ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के वैधानिक ऑडिट में गंभीर खामियां बताई

  •  
  • Publish Date - September 24, 2021 / 12:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड (आईटीएनएल) के वैधानिक ऑडिट में गंभीर खामियां मिली है, जिसमें कंपनी के घाटे को 2,021 करोड़ रुपये करके दिखाया जाना भी शामिल है।

आईटीएनएल के लिए इस वैधानिक ऑडिट को एसआरबीसी एंड कंपनी एलएलपी, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा किया गया।

एनएफआरए ने अपनी ऑडिट क्वालिटी रिव्यू रिपोर्ट (एक्यूआरआर) में पाया कि ऑडिट करने वाली कंपनी एसआरबीसी एंड कंपनी एलएलपी की प्रारंभिक नियुक्ति और फिर उसे बनाये रखना पहली दृष्टि में अवैध और निरर्थक था।

एनएफआरए ने रिपोर्ट में प्रबंधन द्वारा लेखांकन के एक चलायमान प्रतिष्ठान के आधार पर उपयोग और उसके निहितार्थों का उचित मूल्यांकन करने में लेखापरीक्षक की विफलता को भी चिह्नित किया है।

उसने कहा है कि आईटीएनएल का अपनी अनुषंगी कंपनियों, सहयोगियों और संयुक्त उद्यमों को दिये गये 3,346 करोड़ रुपये का मान्य लेखा मानकों के अनुरूप उचित तरीके से मूल्यांकन नहीं किया गया।

वहीं, एसआरबीसी ने एक बयान में कहा कि वह एक्यूआरआर रिपोर्ट के निष्कर्षों से निराश है और इसकी विस्तृत समीक्षा कर रहा है।

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर