एनएचएआई का मार्च 2026 तक कर्ज घटाकर दो लाख करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य

एनएचएआई का मार्च 2026 तक कर्ज घटाकर दो लाख करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य

एनएचएआई का मार्च 2026 तक कर्ज घटाकर दो लाख करोड़ रुपये से नीचे लाने का लक्ष्य
Modified Date: January 25, 2026 / 04:44 pm IST
Published Date: January 25, 2026 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मार्च 2026 के अंत तक अपने कर्ज को घटाकर दो लाख करोड़ रुपये से नीचे लाने की योजना बना रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनएचएआई की ऋण देनदारी वित्त वर्ष 2021-22 में 3.5 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद 31 दिसंबर, 2025 तक यह कर्ज कम होकर 2,35,947 करोड़ रुपये पर आ गया था।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ”सरकार की नीति के अनुरूप एनएचएआई ने 2023 से कोई नया उधार नहीं लिया है और तब से अब तक कर्ज की देनदारी में लगभग 32 प्रतिशत की कमी आई है।”

इसके अलावा कुल कर्ज को कम करने के लिए एनएचएआई ने 86,000 करोड़ रुपये की देनदारियों का समय से पहले भुगतान किया है, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये एनएसएसएफ ऋण था। अधिकारी ने कहा, ”चालू वर्ष के लिए कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया था, लेकिन ऋण देनदारी को 2,00,000 करोड़ रुपये से नीचे लाने की योजना है।”

निर्धारित समय से पहले कर्ज चुकाने से एनएचएआई के ऋण में भारी कमी आई है। बैंकों के साथ सक्रिय बातचीत के कारण एनएचएआई पिछले दो वर्षों के दौरान ब्याज दरों को लगभग 0.80 प्रतिशत कम कराने में सफल रहा, जिससे 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में