CG Weather Today: अगले कुछ घंटों के अंदर छत्तीसगढ़ के मौसम में होना वाला है बड़ा उलटफेर, विभाग ने जारी की ये एडवाइजरी, बारिश होगी या नहीं, यहां पढ़ें
CG Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
cg weather / image source: IBC24
- मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
- न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री बढ़ोतरी
- अगले दो दिन मौसम रहेगा शुष्क
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का अस्थिर रूप लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
CG Weather News: आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
आज प्रदेश के कुछ इलाकों में धुंध छाए रहने की संभावना है, जो सुबह के समय दृश्यता को प्रभावित कर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़ चुका है, जिससे प्रदेश में तेज ठंड या शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना फिलहाल नहीं है।
पिछले 24 घंटों के रिकॉर्ड के अनुसार प्रदेश का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में, जबकि न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। तापमान में इस तरह के उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ सकता है।
Aaj Ka Mausam: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मौसम को लेकर सावधानी बरतने की सलाह जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे शीतलहर या ठंड के दौरान केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही यात्रा करें, और घर से बाहर निकलते समय पूरा गर्म कपड़ा पहनें। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल बुखार का खतरा अधिक होता है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे हाथ-मुंह की सफाई, गर्म पेय और संतुलित आहार का ध्यान रखें।
Chhattisgarh Mausam Today: मौसम का अनुमान और प्रभावित क्षेत्र
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, और वर्षा की संभावना फिलहाल कम है। वहीं, सुबह और शाम के समय प्रदेश के कई क्षेत्रों में धुंध और कोहरा रह सकता है, जो सड़क मार्ग और ट्रैफिक पर असर डाल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस में छत्तीसगढ़ की झांकी दिखाएगी अद्भुत जनजातीय जीवन, पहली बार प्रदर्शनी में डाले गए हैं ये खास इफेक्ट्स, रिहर्सल से आई तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे, वाह..!
- Petrol Diesel Price 24 January 2026: 80 रुपए से नीचे आया ईंधन का दाम, 26 जनवरी से पहले आम जनता के लिए आई खुशखबरी, जानिए क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट
- Board Exam Live Monitoring: बोर्ड परीक्षा 2026 में सीधे पुलिस थाने से होगी मॉनिटरिंग! हर परीक्षा सेंटर में लगेंगे इतने कैमरे, नकल करी तो…
- Pakistan Latest Suicide Attack Video: शादी वाले घर में भीषण धमाका.. नाच रहे मेहमानों के ऊपर गिर गई पूरी छत, आंगन में बिछ गई इतनी लाशें


Facebook


