एनएचपीसी का सौर ऊर्जा में सहयोग के लिए नॉर्वे की कंपनी के साथ समझौता

एनएचपीसी का सौर ऊर्जा में सहयोग के लिए नॉर्वे की कंपनी के साथ समझौता

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने सोमवार को कहा कि उसने घरेलू सौर क्षेत्र में अवसर तलाशने के लिए नॉर्वे की कंपनी ओशन सन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनएचपीसी ने एक बयान में कहा कि इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक वी आर श्रीवास्तव और ओशन सन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टियन टोरवॉल्ड ने नॉर्वे के दूतावास में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर भी मौजूद थीं।

बयान के मुताबिक, ‘यह समझौता एनएचपीसी द्वारा चिह्नित स्थलों पर ओशन सन की जल क्षेत्रों में पीवी पैनल आधारित सौर ऊर्जा संयंत्रों की प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन के लिए सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों का पता लगाने के दोनों पक्षों के आपसी इरादे को रेखांकित करता है।’

बिजली मंत्रालय के अधीन संचालित एनएचपीसी देश में सबसे बड़ी पनबिजली कंपनी है। यह पनबिजली परियोजनाओं की संकल्पना से लेकर बिजली उत्पादन शुरू होने तक की सभी गतिविधियां संचालित करता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण