एनआईआईटी का चौथी तिमाही का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये हुआ

एनआईआईटी का चौथी तिमाही का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये हुआ

एनआईआईटी का चौथी तिमाही का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये हुआ
Modified Date: May 13, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: May 13, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) कौशल और प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी का 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 13.13 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 11.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इस अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 86.28 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 74.34 करोड़ रुपये था।

 ⁠

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एनआईआईटी का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष के 38.36 करोड़ रुपये से लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर बढ़कर 46.12 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 357.6 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पंकज जथर ने कहा, ‘‘अस्थिर कारोबारी माहौल के बावजूद, हमने प्रौद्योगिकी और बीएफएसआई और अन्य कार्यक्रमों में चौतरफा वृद्धि के साथ लगातार पांचवीं तिमाही में दोहरे अंक की सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में