एनएमडीसी स्टील का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 595 करोड़ रुपये हुआ
एनएमडीसी स्टील का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 595 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) खर्चों में बढ़ोतरी के कारण एनएमडीसी स्टील का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का घाटा बढ़कर 595.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 131.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 290.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,535.46 करोड़ रुपये हो गई।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी स्टील का खर्च एक साल पहले के 464.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,364.39 करोड़ रुपये हो गया।
एनएमडीसी स्टील लिमिटेड, खनन फर्म एनएमडीसी से अलग होकर बनी इकाई है, जो छत्तीसगढ़ के नगरनार में 30 लाख टन क्षमता वाले नगर स्टील संयंत्र का स्वामित्व और संचालन करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



