नॉडविन गेमिंग ने प्लानेट सुपरहीरोज का अधिग्रहण किया

नॉडविन गेमिंग ने प्लानेट सुपरहीरोज का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) शेयर बाजार में सूचीबद्ध नजारा टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी नोडविन गेमिंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कॉमिक, पॉप संस्कृति और सुपरहीरो की तस्वीर वाले उत्पादों के खुदरा विक्रेता-प्लानेट सुपरहीरोज का अधिग्रहण किया है।

हालांकि नोडविन ने इस सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है लेकिन नजारा टेक्नोलॉजीज ने कहा कि इस सौदे का मूल्य 4.9 करोड़ रुपये है।

नजारा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा… ‘‘नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सहायक कंपनी, नोडविन गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 12 जनवरी, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में, मौजूदा शेयरधारकों से सुपरहीरो ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रत्येक 10 रुपये के 27,987 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण करने को मंजूरी दी है। ’’ यह अधिग्रहण एक या एक से अधिक किस्तों में, 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए … होगी जिसपर 4.90 करोड़ रुपये का खर्च होने की उम्मीद है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि इसके साथ, सुपरहीरो ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड, नोडविन और नज़ारा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण