ऑनलाइन गेम विजेताओं को कम कर भुगतान के लिए भेजे जा रहे नोटिस: सीबीडीटी प्रमुख

ऑनलाइन गेम विजेताओं को कम कर भुगतान के लिए भेजे जा रहे नोटिस: सीबीडीटी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रमुख नितिन गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि पिछले तीन साल में 58,000 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतने के बाद आयकर विभाग ने ऑनलाइन गेम खेलने और जीतने वाले लोगों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।

विभाग ने आयकर अनुपालन डैशबोर्ड पर उन विजेताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिनकी आय और कर भुगतान में कोई मेल नहीं है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने इस (ऑनलाइन गेमिंग) क्षेत्र में एक कार्रवाई की है। पिछले तीन वर्षों में लोगों ने ऑनलाइन गेमिंग से 58,000 करोड़ रुपये जीते है। हमारे पास डेटा है। हम नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में हैं।’’

उन्होंने कहा कि नोटिस कर अनुपालन पोर्टल पर डाले जा रहे हैं और विजेताओं को देय कर का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि विभाग जहां भी पाता है कि ब्योरा साक्ष्य समर्थित है और ऐसे मामलों में नोटिस जारी किए जाते हैं और प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करता है।

वर्तमान में कौशल के ऑनलाइन गेमों पर 18 प्रतिशत जीएसटी जबकि जोखिम (चांस) वाले ऑनलाइन गेम पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है।

भाषा जतिन अजय

अजय