Radhika Khera resigned: कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कहा- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी…

Congress leader Radhika Khera resigned: बता दें कि राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से राजीव भवन में विवाद हुआ था, सुशील आनंद शुक्ला पर अपशब्द कहने के आरोप लगाए थे।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 05:17 PM IST

4 Naxalites Arrested In Bijapur

Congress leader Radhika Khera resigned:  रायपुर। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।’

Radhika Khera resigned from Congress  बता दें कि राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से राजीव भवन में विवाद हुआ था, सुशील आनंद शुक्ला पर अपशब्द कहने के आरोप लगाए थे।

Radhika Khera resigned from Congress : गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में पार्टी की प्रवक्ता और राज्य में मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला गरमा गया था। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने अपने साथ हुए मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। उनका एक रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे काफी रोते हुए फोन पर बात कर रही थी। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके सलाहकार से भी मदद मांगी लेकिन किसी ने राधिका खेड़ा की मदद नहीं की। जिसके बाद पीसीसी चीफ ने जांच कर रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपी थी लेकिन शायद फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी छोड़ दिया है।

read more:  Radhika Khera resigned: कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कहा- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी… 

read more:  Gujarat Lok sabha election: गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवार, कांग्रेस ने एक को भी नहीं दिया टिकट