एनआरएल ने असम सरकार को 95.63 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

एनआरएल ने असम सरकार को 95.63 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

गुवाहाटी, दो अप्रैल (भाषा) तेलशोधन इकाई नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने असम सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 95.63 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।

कंपनी ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि एनआरएल के तकनीकी निदेशक एवं प्रभारी प्रबंध निदेशक भास्कर ज्योति फुकन ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को यहां राज्य सचिवालय में लाभांश राशि का चेक सौंपा।

इस दौरान असम के उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, एनआरएल के निदेशक (वित्त) इंद्रनील मित्रा, और स्वतंत्र निदेशक एस लामारे, गगन जैन, सुदीप प्रधान एवं प्रियंबदा केशरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

एनआरएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 735.63 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी पर 50 प्रतिशत की दर से दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी थी, जो 10 रुपये के पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर बनता है।

यह भुगतान 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही तक कंपनी के लाभ के आधार पर शेयरधारकों को किया गया है। इसी के हिसाब से असम सरकार को उसकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अनुरूप लाभांश के तौर पर 95.63 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम