एनटीपीसी ने फ्रांस की विद्युत कंपनी के साथ समझौता किया

एनटीपीसी ने फ्रांस की विद्युत कंपनी के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत कंपनी एनटीपीसी ने अंतरराष्ट्रीय विद्युत क्षेत्र में सहयोग के लिए इलेक्ट्रिसिटे ड फ्रांस एस.ए. (ईडीएफ) के साथ एक समझौता किया है।

एक बयान में कहा गया, ‘पेरिस की कंपनी ईडीएफ और एनटीपीसी ने मध्य-पूर्व, एशिया, यूरोप और अफ्रीका में बिजली परियोजनाओं के विकास के संभावित अवसर तलाशने के लिए एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ईडीएफ दुनिया में विद्युत क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों में से एक है।’

दोनों कंपनियां विश्व स्तर पर ज्ञान साझाकरण, अनुसंधान एवं विकास, तकनीकी सेवाओं और परामर्श कार्यों के लिए भी सहयोग करेंगी।

ईडीएफ और एनटीपीसी पारस्परिक हित के देशों में संयुक्त रूप से विद्युत परियोजनाओं के विकास की संभावना तलाशेंगी, साथ ही ज्ञान और तकनीकी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगी।

भाषा प्रणव

प्रणव