Nykaa Pay Day Sale 2024: साल खत्म होने से पहले नायका पर शुरू हुई एक और धमाकेदार सेल, कई ब्रांड्स पर मिल रही 50% तक की छूट
Nykaa Pay Day Sale 2024 Live: साल खत्म होने से पहले नायका पर शुरू हुई एक और धमाकेदार सेल, कई ब्रांड्स पर मिल रही 50% तक की छूट
Nykaa Pay Day Sale 2024 Live। Photo Credit: nykaa.com
Nykaa Pay Day Sale 2024 Live: नायका की पिंक फ्राइडे सेल से अगर आप चूक गए हैं तो परेशान न होए, आपके लिए आज यानि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक एक धांसू सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल में आपको कई ब्रांड्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही बाय वन गेट वन फ्री ऑफर, फ्री शिपिंग और कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
Read more: Aaj Sone Chandi ka Bhav: शादियों के सीजन में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर.. 900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 1200 रुपए तक गिरी, देखें ताजा रेट
Nykaa Pay Day Sale 2024 Details
इस सेल में आप ब्यूटी और पर्सनल केयर उत्पाद, फैशन और एक्सेसरीज, होम और किचन उत्पाद और हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्टस पर 50% तक की छूट दी जा रही है। आप नायका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं nykaa.com पर जाकर, नायका के मोबाइल ऐप पर या फिर नायका के स्टोर पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Read more: EPFO Latest Update: साल खत्म होने से पहले ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी… सरकार ने ऑटो क्लेम लिमिट में बढ़ोतरी के साथ बदल दिया ये नियम
पिंक फ्राइडे सेल का आखिरी दिन (Nykaa’s Pink Friday Sale)
बता दें कि पिंक फ्राइडे सेल में भी मशहूर ब्रांड्स जैसे चार्लोट टिलबरी, मैक, मेबेललाइन, और अन्य पर 60% तक की छूट दी जा रही है। यह सौंदर्य प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है, क्योंकि इस दौरान नायका की कॉस्मेटिक्स और द ऑर्डिनरी जैसे ब्रांड्स पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। ध्यान रखें कि यह सेल 2 दिसंबर तक जारी रहेगी, तो अब आपके पास कुछ ही दिन हैं इस मौके का फायदा उठाने के लिए।

Facebook



