ओकिनावा ऑटोटेक नए उत्पादों, पावरट्रेन के लिए अगले तीन साल में 220 करोड़ रु. का निवेश करेगी

ओकिनावा ऑटोटेक नए उत्पादों, पावरट्रेन के लिए अगले तीन साल में 220 करोड़ रु. का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 06:35 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने बुधवार को कहा कि वह अगले तीन साल में नए उत्पादों और पावरट्रेन के विकास के लिए 2.5 करोड़ यूरो (220 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेगी।

कंपनी ने कहा कि यह निवेश इटली स्थित उसके नए शोध एवं विकास केंद्र में होगा। यह केंद्र उसके संयुक्त उद्यम भागीदार टैसिटा के सहयोग से स्थापित किया गया है।

ओकिनावा ऑटोटेक ने बयान में कहा, ‘‘वैश्विक केंद्र में डिजाइन किया गया पहला उत्पाद एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल के रूप में होगा। भारत में आने वाले महीनों में इसका अनावरण किया जाएगा।’’

ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना, भारतीय ग्राहकों के लिए पूरी दुनिया से सर्वश्रेष्ठ तकनीकों को लाने की हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। केंद्र अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी को विकसित करने पर काम करेगा।”

भाषा पाण्डेय अजय

अजय