ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में विकसित 4680 भारत सेल वाले स्कूटर की डिलिवरी शुरू की

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में विकसित 4680 भारत सेल वाले स्कूटर की डिलिवरी शुरू की

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में विकसित 4680 भारत सेल वाले स्कूटर की डिलिवरी शुरू की
Modified Date: November 5, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: November 5, 2025 8:39 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले एस1 प्रो प्लस स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है। कंपनी बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि एस1 प्रो प्लस (5.2 किलोवाट घंटा) उसका पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें पूरी तरह भारत में बनी 4680 भारत सेल बैटरी लगी है। यह बैटरी पहले से ज्यादा रेंज, बेहतर प्रदर्शन और बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करती है।

ओला ने बताया कि अपनी खुद की बैटरी सेल और पैक बनाकर अब वह भारत की पहली कंपनी बन गई है जो पूरी तरह से घरेलू स्तर पर बैटरी निर्माण करती है।

 ⁠

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘4680 भारत सेल से चलने वाले वाहनों की डिलिवरी शुरू होना भारत के लिए वास्तविक ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में एक बड़ा कदम है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में