ओला इलेक्ट्रिक का बीते वित्त वर्ष का राजस्व छह गुना होकर 2,782 करोड़ रुपये पर
ओला इलेक्ट्रिक का बीते वित्त वर्ष का राजस्व छह गुना होकर 2,782 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक का कुल राजस्व बीते वित्त वर्ष (2022-23) में लगभग छह गुना होकर 2,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक बयान में यह जानकारी दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक के परिवहन कारोबार का कुल राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 में 456 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि उसने विकास और लाभ के लिए नए उत्पाद पेश करने, बिक्री और सेवा नेटवर्क विस्तार करने और अनुसंधान एवं विकास कार्यों को मजबूत करने जैसी कई पहल शुरू की हैं।
ओला वर्तमान में तीन संस्करण में एस-1 प्रो (दूसरी पीढ़ी), एस-1 एयर और एस-1 एक्स बेचती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



