ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, अक्तूबर में शुरू होगी डिलीवरी

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, अक्तूबर में शुरू होगी डिलीवरी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बेंगलुरु, 15 अगस्त (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखा। स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो संस्करणों – एस1 और एस1 प्रो में आएगा – जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है।

ओला के चेयरमैन और समूह कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि यह अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर होगा। इसकी डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक सबसे अच्छे हैं।’

उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व प्रौद्योगिकी, डिजाइन और सुविधाओं के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वर्ग में वैश्विक नेतृत्व पर ध्यान लक्षित कर रही है।

भाषा प्रणव

प्रणव