ओला इलेक्ट्रिक के ‘मुहूर्त महोत्सव’ के पहले दिन पांच मिनट में ही सारे वाहन बिके

ओला इलेक्ट्रिक के ‘मुहूर्त महोत्सव’ के पहले दिन पांच मिनट में ही सारे वाहन बिके

ओला इलेक्ट्रिक के ‘मुहूर्त महोत्सव’ के पहले दिन पांच मिनट में ही सारे वाहन बिके
Modified Date: September 24, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: September 24, 2025 3:52 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के ‘मुहूर्त महोत्सव’ में ग्राहकों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि बिक्री शुरू होने के सिर्फ पांच मिनट के भीतर ही उसके सारे वाहन बिक गए।

कंपनी ने बताया कि यह भारी मांग ओला द्वारा हाल ही में शुरू किए गए उत्सव अभियान की वजह से आई है।

 ⁠

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले एस1 स्कूटर और रोडस्टरएक्स मोटरसाइकिल के लिए 49,999 रुपये से शुरू होने वाली अब तक की सबसे किफायती कीमतें पेश की हैं।

ओला के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ओला मुहूर्त महोत्सव ने भारतीयों के दिलों को छू लिया है। पहले दिन ही पांच मिनट में सभी वाहनों का बिक जाना हमारे मिशन की ताकत को दिखाता है, जिसका लक्ष्य हर भारतीय घर तक इलेक्ट्रिक वाहन पहुंचाना है। यह तो बस शुरुआत है, और हम आगे आने वाले दिनों में और भी ज्यादा भारतीयों को इस इलेक्ट्रिक क्रांति में शामिल होते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।’

ओला का यह ‘मुहूर्त महोत्सव’ एक अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें हर दिन विशेष मुहूर्त समय पर सीमित संख्या में वाहन उपलब्ध होंगे।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में