हर चार में से एक आईफोन खरीदार लचीले वित्तपोषण का विकल्प चुनता है: रिपोर्ट

हर चार में से एक आईफोन खरीदार लचीले वित्तपोषण का विकल्प चुनता है: रिपोर्ट

हर चार में से एक आईफोन खरीदार लचीले वित्तपोषण का विकल्प चुनता है: रिपोर्ट
Modified Date: September 10, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: September 10, 2025 5:51 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 के बाजार में आने के बाद, एक नया रुख सामने आया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से अगस्त 2025 के बीच, आईफोन खरीदने वाले हर चार में से एक ग्राहक ने लचीले भुगतान विकल्पों का इस्तेमाल किया, जैसे कि एनबीएफसी से ऋण, क्रेडिट कार्ड ईएमआई या कैशबैक योजनाएं।

इस तरह, इन ग्राहकों ने फोन की पूरी कीमत एक बार में चुकाने की जगह, आसान किस्तों में भुगतान करना चुना है।

 ⁠

अग्रणी ओमनी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में एप्पल का दबदबा कायम है तथा लचीले वित्तपोषण ने इस वृद्धि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जनवरी-अगस्त, 2025 के बीच हर चार में से एक आईफोन खरीदार ने एनबीएफसी से ऋण या क्रेडिट कार्ड ईएमआई/कैशबैक योजनाओं का विकल्प चुना, जिससे कीमत की बाधाएं खत्म हुईं और प्रीमियम तकनीक अधिक लोगों तक पहुंच पाई।’’

इसके बाद रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केवल महानगरों ही नहीं, बल्कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहर भी बिक्री में वृद्धि कर रहे हैं। इसमें कुछ शहरों में सालाना आधार पर पांच गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में