केवल 0.8 प्रतिशत यूपीआई लेनदेन में ‘तकनीकी अस्वीकरण’: एनपीसीआई

केवल 0.8 प्रतिशत यूपीआई लेनदेन में 'तकनीकी अस्वीकरण': एनपीसीआई

केवल 0.8 प्रतिशत यूपीआई लेनदेन में ‘तकनीकी अस्वीकरण’: एनपीसीआई
Modified Date: November 19, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: November 19, 2024 10:09 pm IST

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप अस्बे ने मंगलवार को कहा कि यूपीआई मंच पर तकनीकी अस्वीकरण की दर अब घटकर 0.8 प्रतिशत तक रह गयी है।

उन्होंने यह भी कहा कि भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र कम राशि वाले लेनदेन को ‘यूपीआई लाइट’ में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है। इससे सर्वर पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

अस्बे ने एसबीआई के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘तकनीकी अस्वीकरण की दर 2016 में 8-10 प्रतिशत से घटकर अब 0.7-0.8 प्रतिशत हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि यूपीआई मंच पर सक्रिय अद्वितीय उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या इस समय 40 करोड़ है।

अस्बे ने दिसंबर से यूपीआई लेनदेन पर 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी की सीमा लागू किये जाने के बारे में पूछने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में