ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने 135 करोड़ रुपये में आर्य.एआई की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने 135 करोड़ रुपये में आर्य.एआई की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 03:51 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्युशंस ने 135 करोड़ रुपये में ‘मंच के तौर पर सेवा’ (पीएएएस) स्टार्टअप आर्या.एआई का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने स्टार्टअप की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य दुनियाभर के वित्तीय संस्थानों के लिए अगली पीढ़ी के उद्यम कृत्रिम मेधा (एआई) मंचों को सशक्त बनाना है।

ऑरियनप्रो सॉल्युशंस ने कहा, “ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लि. ने आर्य.एआई में बहुलांश हिस्सेदारी (67 प्रतिशत) हासिल कर ली है।”

बयान के अनुसार, सौदे में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए शेयरों का अधिग्रहण और कंपनी में नई इक्विटी पूंजी का अभिदान शामिल है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह पूरा सौदा नकद में हुआ है।

भाषा अनुराग रमण

रमण