10 लाख से अधिक ई-श्रम पंजीकरणकर्ताओं ने नौकरियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया: सरकार
10 लाख से अधिक ई-श्रम पंजीकरणकर्ताओं ने नौकरियों के लिए एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया: सरकार
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर 10 लाख से अधिक ई-श्रम पंजीकरण कराने वालों ने पंजीकरण कराया है और उन्हें उसी के अनुसार रोजगार मिल रहा है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जुलाई 2015 को श्रम और रोजगार मंत्रालय का पोर्टल पेश किया गया था।
श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के अध्यक्षता में संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार, ”अब तक 10 लाख से अधिक ई-श्रम पंजीकरणकर्ताओं ने एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और उन्हें इसके जरिये अच्छी नौकरी मिल रही है।”
मंत्रालय ने कहा कि पोर्टल 27 राज्यों और मॉन्स्टर इंडिया, नौकरी डॉट कॉम, फ्रेशर्सवर्ल्ड, मेराजॉब जैसे कई निजी पोर्टलों के साथ भी एकीकृत है।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



