देश में वित्त वर्ष 2023-24 में एक लाख से अधिक पेटेंट जारी: अधिकारी

देश में वित्त वर्ष 2023-24 में एक लाख से अधिक पेटेंट जारी: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 06:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पेटेंट, डिजाइन तथा ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में वित्त वर्ष 2023-24 में 1.03 लाख पेटेंट जारी किए गए। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा (आईपी) कार्यालय में ‘कोई विलंब नहीं’ होगा और समय पर पेटेंट आवेदनों का निपटान करना ही प्राथमिकता है।

उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुरोध के 30 महीने के भीतर 40 प्रतिशत आवेदनों का निपटारा किया गया।

पंडित ने कहा, ‘‘ हम आईपी कार्यालय में कोई देरी नहीं करेंगे… यही हमारा उद्देश्य है कि..आईपी प्रदान किया जाना चाहिए और अधिनियम के अध्याय-8 के तहत इसका उपयोग आवेदक द्वारा भी किया जाना चाहिए …। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी लंबित आवेदन का निपटान हो गया है इसलिए अब जो भी आवेदन जांच या सुनवाई के लिए आएंगे..उनका निपटान 30-36 महीने में किया जाएगा। इसलिए अब कोई विलंब नहीं होगा।’’

पंडित ने भारत के अपनी बौद्धिक संपदा स्थिति को मजबूत करने की जरूरत की भी बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हर साल पेटेंट के लिए आवेदन बढ़ रहे हैं। 2023-24 में हमें 90,300 पेटेंट के लिए आवेदन मिले। न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बल्कि सुरक्षा पर भी पर्याप्त जोर है। पेटेंट के लिए आवेदन की उच्च संख्या शोध के क्षेत्र में भरोसे को बताता है…।’’

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पहले कहा था कि देश में हर छह मिनट में एक प्रौद्योगिकी बौद्धिक संपदा सुरक्षा की मांग कर रही है। 2023 में, अब तक के उच्चतम 90,300 पेटेंट आवेदन प्राप्त हुए। पेटेंट कार्यालय ने पिछले एक वर्ष (15 मार्च, 2023 से 14 मार्च, 2024) में एक लाख से अधिक पेटेंट प्रदान किये।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण