चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा 26 प्रतिशत घटा
चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा 26 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति के बीच चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा 26 प्रतिशत घटकर 26.55 लाख हेक्टेयर रह गया है।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में धान का रकबा 36.05 लाख हेक्टेयर था।
खरीफ की मुख्य फसल धान की बुवाई आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है। देश के कुल चावल उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत खरीफ सत्र में ही होता है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दालों का रकबा पिछले साल की समान अवधि के 18.51 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम 18.15 लाख हेक्टेयर है।
श्री-अन्न यानी मोटे अनाज का रकबा अब तक बढ़कर 36.23 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 22.41 लाख हेक्टेयर था।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



