पाकिस्तान ने तय समय से पहले एक अरब डॉलर के ‘सुकुक बांड’ का भुगतान किया

पाकिस्तान ने तय समय से पहले एक अरब डॉलर के 'सुकुक बांड' का भुगतान किया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 02:19 PM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 02:19 PM IST

इस्लामाबाद, तीन दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को तय समय से तीन दिन पहले एक अरब अमेरिकी डॉलर के अंतरराष्ट्रीय सुकुक (शरिया आधारित बांड) बांड का भुगतान कर दिया।

इस तरह नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने धन अदायगी में चूक को टाल दिया है।

समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार पांच दिसंबर को अमेरिकी डॉलर मूल्य वर्ग वाले वैश्विक बांड के परिपक्व निवेश की अदायगी करनी थी।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के प्रवक्ता आबिद कमर ने अखबार को बताया, ”हमने एक अरब डॉलर का भुगतान कर दिया है।’’ उन्होंने बताया कि सिटीग्रुप को भुगतान कर दिया है, जो निवेशकों को धन हस्तांतरित करेगा।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी