परमिंदर चोपड़ा ने पीएफसी की पहली पूर्णकालिक महिला चेयरमैन, प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला
परमिंदर चोपड़ा ने पीएफसी की पहली पूर्णकालिक महिला चेयरमैन, प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की पहली पूर्णकालिक महिला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के तौर पर परमिंदर चोपड़ा ने कार्यभार संभाल लिया है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “परमिंदर चोपड़ा को 14 अगस्त 2023 से भारत सरकार ने पीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह एक जून, 2023 से अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं और पीएफसी में एक जुलाई, 2020 से निदेशक (वित्त) थीं।”
कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही चोपड़ा भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पीएफसी की पहली महिला प्रमुख हो गई हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



