पटेल इंजीनियरिंग के पास चार राज्यों में 6,000 करोड़ रुपये की जल विद्युत परियोजनाएं

पटेल इंजीनियरिंग के पास चार राज्यों में 6,000 करोड़ रुपये की जल विद्युत परियोजनाएं

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग चार राज्यों में 6,000 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पटेल इंजीनियरिंग की मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कविता शिरवायकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर बातचीत में कहा कि कंपनी पश्चिम बंगाल में रेलवे सुरंग परियोजनाओं का भी क्रियान्वयन कर रही है।

मुंबई की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी की जलविद्युत और बांध परियोजनाओं के लिये सुरंगों और भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें जम्मू-कश्मीर में 2,240 करोड़ रुपये की किरू जलविद्युत परियोजना, अरुणाचल प्रदेश में 1,514 करोड़ रुपये की सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना, दक्षिण सिक्किम में 1,251 करोड़ रुपये की तीस्ता जलविद्युत परियोजना, हिमाचल प्रदेश में 976 करोड़ रुपये की लुहरी जल विद्युत परियोजना और पश्चिम बंगाल में 424 करोड़ रुपये की इरकॉन टी7 जैसी परियोजनाएं मिली हैं…।’’

शिरवायकर ने कहा कि पिछले 24 महीनों में कंपनी द्वारा हासिल की गई इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 6,500 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर है, जो 2017 में 7,000 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना है।

भाषा रमण अजय

अजय