PCC Chief Jitu Patwari Statement
Lok Sabha Election 2024: नासिर गौरी/ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा है, मोदी की गांरटी चाइना की गारंटी जैसी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ये बताएं। 50 लाख करोड़ का कर्जा था, वो आज 250 लाख करोड़ का हो गया है। दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश हमारा बन गया है।
Lok Sabha Election 2024: बंगालादेश ओर पकिस्तान से ज्यादा मंहगा खाना-पीना हमारे यहां है। 84 फीसदी किसान कर्जदार है। 400 का सिलेंडर को मोदी जी ने वोट डालते समय नमस्कार करके जाने को कहा था, अब 1000 का हो गया तो हम पैर पढ़कर जाएं। वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 65 नेता बीजेपी में गए थे। सिंधिया जी ने कहा था मैं हूं, केवल 7-8 नेता राजनीतिक रूप से बीजेपी में जिंदा है, लेकिन ऐसा रामनिवास रावत के साथ न हो जाएं इसकी मुझे चिंता है।