पेटीएम ने दुकानदारों के लेन-देन शुल्क के करीब 600 करोड़ खुद वहन करने का फैसला किया
पेटीएम ने दुकानदारों के लेन-देन शुल्क के करीब 600 करोड़ खुद वहन करने का फैसला किया
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने दुकानदारों (व्यापारियों) के लेन-देन शुल्क (एमडीआर) का वहन खुद करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह व्यापारियों के बदले एमडीआर शुल्क के करीब 600 करोड़ रुपये का वहन खुद करेगी।
पढ़ें- रमन पर मोहन मरकाम का पलटवार, बोले- ‘रमन राज’ के 15 …
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से व्यापारी पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल इन वन एंड्रॉयड पीओएस से बिना शुल्क दिये भुगतान की सुविधा ले सकते हैं। इससे इन व्यापारियों के पास कारोबार बढ़ाने के लिये पर्याप्त नकदी होना सुनिश्चित होगा।
पढ़ें- सीएम बघेल 2 से 5 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों में करेंग…
कंपनी ने कहा कि व्यापारी अब यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें ग्राहकों से भुगतान साीधे बैंक खाते में लेना है या पेटीएम वॉलेट में। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार आदित्य ने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों (एमएसएमई) को फायदा होने वाला है।

Facebook



