Paytm ने रचा इतिहास, सबसे बड़े IPO के बाद देश की सबसे कीमती कंपनियों की श्रेणी में शामिल

पेटीएम ने इतिहास बनाया, देश के सबसे बड़े आईपीओ को 1.89 गुना अभिदान मिला

Paytm ने रचा इतिहास,  सबसे बड़े IPO के बाद देश की सबसे कीमती कंपनियों की श्रेणी में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: November 10, 2021 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर । पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के अंतिम दिन 1.89 गुना अभिदान मिला। पेटीएम का आईपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ी शेयर बिक्री है। इससे पेटीएम देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

आईपीओ के तहत खुदरा निवेशकों के खंड को काफी जल्दी पूर्ण अभिदान मिल गया था। वहीं संस्थागत खरीदारों (विदेशी संस्थागत निवेशक सहित) के लिए आरक्षित शेयरों पर बुधवार को जमकर बोलियां मिलीं। संस्थागत खरीदारों के खंड को 2.79 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड मसलन उच्च संपदा वाले लोगों और कंपनियों ने अपने लिए रखे गए शेयरों पर मात्र 24 प्रतिशत के लिए बोलियां लगाईं।

read more:  प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, CM भूपेश के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित, 14 नवंबर से जनजागरण अभियान की शुरुआत

 ⁠

अब पेटीएम अगले सप्ताह सूचीबद्धता के लिए तैयार है। यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई है। शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि पेटीमएम के आईपीओ के लिए अंतिम दिन पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया।

शुरुआती दो दिन में क्यूआईबी ने आईपीओ को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया था। लेकिन आज उन्होंने इसे हाथों हाथ लिया। क्यूआईबी ने 2.63 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 7.28 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। इनमें से 7.28 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां एफआईआई से मिलीं। खुदरा निवेशकों के खंड में 87 लाख शेयरों की पेशकश पर 1.66 गुना अभिदान आया।

read more: रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का महापर्व ‘छठ पूजा’, सांसद सुनील सोनी ने छठ घाट पहुंच कर दी बधाई

पेटीएम ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया था। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये बैठता है। पेटीएम का आईपीओ पहले के सबसे बड़े कोल इंडिया के आईपीओ से भी बड़ा है। यह करीब एक दशक पहले आया था। कोल इंडिया का आईपीओ 15,000 करोड़ रुपये का था। पेटीएम ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए थे।

पेटीएम की शुरुआत अलीगढ़ के एक शिक्षक के पुत्र ने मोबाइल फोन रिचार्ज करने के मंच के रूप में एक दशक पहले की थी। शेयरों का आवंटन संभवत: 15 नवंबर को किया जाएगा। 18 नवंबर को कंपनी के शेयर सूचीबद्ध हो सकते हैं। विश्लेषकों का मानना है कि उस समय कंपनी का मूल्यांकन 20 अरब डॉलर रह सकता है।

Paytm IPO: बिडिंग डेट की हुई शुरुआत, बैंक के जरिए पेटीएम आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो जानिए पूरी प्रोसेस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com