पेवर्ल्ड को अगले वित्त वर्ष में आमदनी दोगुनी होने, कुल लेनदेन 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

पेवर्ल्ड को अगले वित्त वर्ष में आमदनी दोगुनी होने, कुल लेनदेन 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - March 13, 2022 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी पेवर्ल्ड को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसके मंच पर कुल लेनदेन करीब 40 प्रतिशत बढ़ जाएगा, और इस दौरान उसकी आय बढ़कर दोगुनी होने की उम्मीद है।

पेवर्ल्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण धाभाई ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी के मंच पर सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) चालू वित्त वर्ष में लगभग 46 प्रतिशत बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 2020-21 में 7,500 करोड़ रुपये था।

धाभाई ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हम लगभग 11,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंचेंगे और अगले वित्त वर्ष के लिए हम अपने जीटीवी को 40 प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही हम अपनी शुद्ध आय को लगभग दोगुना करने की योजना बना रहे हैं।’’

पेवर्ल्ड खुदरा विक्रेताओं को ट्रेन टिकट, आधार आधारित भुगतान सेवाएं, म्यूचुअल फंड, बीमा बिक्री, फास्टैग आदि बेचने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

धाभाई ने कहा कि कंपनी नई सेवाओं को जोड़ रही है और बी2बी ई-कॉमर्स मंच के साथ साझेदारी कर रही है, ताकि खुदरा विक्रेताओं तक उत्पादों को सीधे उपलब्ध कराया जा सके।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय