पेप्पर कंटेंट ने 42 लाख डॉलर जुटाए

पेप्पर कंटेंट ने 42 लाख डॉलर जुटाए

पेप्पर कंटेंट ने 42 लाख डॉलर जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 13, 2020 7:31 am IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) पेप्पर कंटेंट ने श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में 42 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंटेंट मार्केटप्लेस स्टार्ट-अप ने मंगलवार को कहा कि उसने यह राशि लाइटस्पीड इंडिया की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से जुटाई है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस राशि का इस्तेमाल वह नई सामग्री श्रेणियों मसलन वीडियो और ऑडियो में विस्तार तथा दक्षिणपूर्व एशिया जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश के लिए करेगी।

लाइटस्पीड इंडिया के अलावा कई प्रमुख एंजल निवेशकों मसलन अनअकादमी के गौरव मुंजाल, मितेन संपत, कपारो ग्रुप के अखिल पॉल और सैप लैब्स इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक दिलीप खंडेलवाल ने कंपनी में निवेश किया है।

 ⁠

पेप्पर कंटेंट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध सिंगला ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर किसी भी कंपनी के लिए वर्चुअल कंटेंट बनाने का है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में