केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्टौती के बाद गोवा में पेट्रोल 97.17 रुपये, डीजल 89.74 रुपये लीटर पर

केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्टौती के बाद गोवा में पेट्रोल 97.17 रुपये, डीजल 89.74 रुपये लीटर पर

केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्टौती के बाद गोवा में पेट्रोल 97.17 रुपये, डीजल 89.74 रुपये लीटर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 22, 2022 10:35 am IST

पणजी, 22 मई (भाषा) केंद्र द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गोवा में पेट्रोल का दाम घटकर 97.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। उद्योग से जुड़े एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

गोवा सरकार के एक सूत्र ने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में और कटौती नहीं करेगी, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

गोवा में पेट्रोल पर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 प्रतिशत वैट लगता है।

 ⁠

केंद्र ने शनिवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है।

ऑल गोवा पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम के बाद तटीय राज्य में पेट्रोल का दाम घटकर 97.17 रुपये और डीजल का 89.74 रुपये प्रति लीटर रह गया है।

गोवा में 130 पेट्रोल/डीजल डीलरों का नेटवर्क है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में