13 अक्टूबर को बंद रहेंगे देशभर के पेट्रोल पंप, 27 से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

13 अक्टूबर को बंद रहेंगे देशभर के पेट्रोल पंप, 27 से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2017 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

पेट्रोलियम डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर 13 अक्टूबर को देशभर के 54 हजार पेट्रोल पंपों की हड़ताल का एलान किया है। एसोसिएशन की यूनाईटेड बॉडी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में शामिल करे, ताकि डीलर्स के लिए बेहतर मार्जिन और कमीशन सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही रोजाना पेट्रोल-डीजल के रेट बदलने के सिस्टम को खत्म किया जाए।

‘GDP में गिरावट अस्थाई, भारतीय अर्थव्यवस्था में GST से आएगा बड़ा बदलाव’

अगर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मांगें नहीं मानीं तो 27 तारीख से बेमियादी हड़ताल शुरू होगी। साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि कंपनियां हर 6 महीने में डीलर्स का मार्जिन बढ़ाएं। डीलर्स के घाटे की नई स्टडी हो, ताकि इसे कम किया जा सके, और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी परेशानियों को भी फौरन दूर किया जाए। इसके साथ ही एसोसिएशन ने ऑयल प्रोडक्ट्स की होम डिलेवरी के सरकार के फैसले का भी विरोध किया।

केंद्र सरकार ने दिया जीएसटी कटौती का दिवाली गिफ्ट