पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पीएलआई योजना के लिए आवेदन किया

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पीएलआई योजना के लिए आवेदन किया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2021 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन किया है और वह एयर कंडीशनर कलपुर्जों के विनिर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एक बयान के मुताबिक कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट के जरिए अगले पांच वर्षों में एयर कंडीशनर कलपुर्जों के विनिर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कहा कि कंपनी ने अपने नियोजित निवेश का पहला चरण पहले ही शुरू कर दिया है और वह एसी खंड के लिए डिजाइन एवं आरएंडडी क्षमता भी तैयार कर रही है।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के प्रबंध निदेशक (परिचालन) विकास गुप्ता ने कहा, ‘‘हम कलपुर्जा विनिर्माण के लिए देश में एक मजबूत घरेलू परिवेश बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही हम भारत को दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनने में अपना योगदान कर सकेंगे।’’

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर