पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम का 200 करोड़ रुपये का हरित बॉन्ड बीएसई पर सूचीबद्ध |

पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम का 200 करोड़ रुपये का हरित बॉन्ड बीएसई पर सूचीबद्ध

पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम का 200 करोड़ रुपये का हरित बॉन्ड बीएसई पर सूचीबद्ध

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:02 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 10:02 pm IST

मुंबई, 10 जून (भाषा) पुणे जिले का पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) का 200 करोड़ रुपये का हरित बॉन्ड मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध हुआ।

सूचीबद्धता कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार सहित अन्य लोग शामिल हुए।

हरित बॉन्ड महाराष्ट्र का पहला और इंदौर, सूरत और गाजियाबाद नगर निगमों द्वारा इसी तरह के बॉन्ड जारी करने के बाद देश का चौथा हरित बॉन्ड है। यह बॉन्ड चार और पांच साल की अवधि का है।

पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के नगर आयुक्त शेखर सिंह ने कहा, ‘‘पीसीएमसी 200 करोड़ रुपये का बॉन्ड लाया था, जिसे लगभग 5.13 गुना अधिक अभिदान मिला। आठ निवेशकों ने पीसीएमसी में भरोसा दिखाया। जिस परियोजना के लिए हमने हरित बॉन्ड के जरिये राशि जुटायी है, उसका नाम हरित सेतु है। हमने आखिरकार पूरी परियोजना के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जिसे हम अगले दो वर्षों में पूरा करेंगे।’’

हरित सेतु अगले 12 वर्षों के लिए एक मास्टर प्लान है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए एक आधुनिक सड़क नेटवर्क बनाने पर केंद्रित है। इसे पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और सार्वजनिक परिवहन सहित सभी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)