पीरामल रियल्टी को 2022-23 में 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद
पीरामल रियल्टी को 2022-23 में 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) पीरामल रियल्टी ने मजबूत आवासीय मांग के कारण 2022-23 के दौरान बिक्री बुकिंग में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के सीईओ गौरव साहनी ने कहा कि इस लक्ष्य के साथ चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो सकती है।
पीरामल रियल्टी मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में 1.5 करोड़ वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थल का विकास कर रही है।
साहनी ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की औसत वार्षिक बिक्री बुकिंग हासिल की है। कंपनी ने अब तक शुरू की गई चार परियोजनाओं में मजबूत मांग देखी है।
चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य लगभग 2,200 करोड़ रुपये के आसपास है। अभी तक हमें विश्वास है कि मांग में तेजी को देखते हुए हम 2,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेंगे।”
उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग 1,500 करोड़ रुपये से अधिक थी।
साहनी ने कहा कि कंपनी परियोजनाओं को पूरा करने पर बहुत तेजी से काम कर रही है और उसने अपने ग्राहकों को लगभग 10 लाख वर्ग फुट के 1,000 अपार्टमेंट सौंपने शुरू कर दिए हैं।
साहनी ने कहा, ”हम अगले दो साल में निर्माण पर 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



