इस कंपनी ने उतारा सबसे कम दाम वाला प्लान! उठाएं लाभ सिर्फ 22 रुपए में 90 दिनों की वैधता के साथ, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं
BSNL Rs 22 plan with 90 days validity : बीएसएनएल की ओर से केवल 22 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ प्लान पेश किया जा रहा है
BSNL's best Rs 3 plan
BSNL Rs 22 plan with 90 days validity : नई दिल्ली। नए साल का आगमन हो चुका है। लेकिन महंगाई की मार जनता अभी भी झेल रही है। आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोल है लेकिन उसके रिचार्ज में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। तो वहीं पुरानी डेटा कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लाया है। वैसे तो आज आबादी का एक बडा हिस्सा एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों का सहारा ज्यादा लेती है। लेकिन इन दोनों को टक्कर देने के लिए अब बीएसएनएल खास प्लान के साथ वापिस आ चुका है। ये अपने ग्राहक को 22 रुपये कई सुविधा प्रदान करता है। जो ग्राहकों के लिए एक अच्छा प्लान होगा।
read more : मगरमच्छ के साथ ऐसी हरकत करती दिखी लड़की, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
BSNL Rs 22 plan with 90 days validity : बीएसएनएल की ओर से केवल 22 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ प्लान पेश किया जा रहा है, जिसकी तुलना में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का प्लान पीछे हो जाता है। आइए बीएसएनएल के इस खास प्लान के बारे में जाननें के साथ एयरटेल और वीआई का 22 रुपये से कम वाले प्लान के बारे में भी जानते हैं।
BSNL Rs 22 Plan
BSNL Rs 22 plan with 90 days validity : बीएसएनएल का 22 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगता है। इसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट के साथ नहीं आता है।
BSNL Rs 25 Plan
जियो का 25 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी वैधता देता है। इसमें 2GB डाटा का लाभ मिलता है। डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps तक हो सकती है।
एयरटेल और वीआई का 22 रुपये से कम वाला प्लान
एयरटेल और वीआई भी किफायती प्लान देती है जिसकी कीमत 22 रुपये से कम होती है। दोनों कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये का प्लान देती है। एयरटेल के इस प्लान में 1 दिन की वैधता मिलती है। इसमें 1GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। वीआई की ओर से 19 रुपये में 1GB डेटा का बेनिफिट दिया जाता है, जिसकी वैधता 24 घंटे की होती है। साथ में वीआई ऐप, मूवीज और टीवी शो का लाभ भी मिलता है।

Facebook



