पीएलआई योजना से दूरसंचार, नेटवर्क उत्पादों के पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन मिलेगा : क्वालकॉम

पीएलआई योजना से दूरसंचार, नेटवर्क उत्पादों के पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन मिलेगा : क्वालकॉम

पीएलआई योजना से दूरसंचार, नेटवर्क उत्पादों के पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन मिलेगा : क्वालकॉम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 6, 2020 11:01 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से देश में दूरसंचार और नेटवर्किंग उपकरणों, कलपुर्जों तथा प्रौद्योगिकी उत्पादों के कुल विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। क्वालकॉम इंडिया और दक्षेस के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजन वगाड़िया ने यह राय जताई है।

वगाड़िया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पीएलआई योजना लाने के रणनीतिक समय को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत भविष्य के लिए काफी अच्छी स्थिति में होगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी खपत वाला बाजार है। यहां के उपभोक्ता अविश्वसनीय तरीके से प्रौद्योगिकी की जानकारी और उसका इस्तेमाल करने की इच्छा रखते हैं। वगाड़िया ने कहा कि भारत वैश्विक कंपनियों के लिए नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने के मंच के रूप में उभर रहा है।

 ⁠

वगाड़िया ने कहा, ‘‘सरकार की पीएलआई योजना एक बड़े उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी और इससे वैश्विक कंपनियों को अपनी विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला को भारत तथा स्थानीय कंपनियों के पास लाने में मदद मिलेगी। इससे ये कंपनियां सिर्फ भारत की मांग ही पूरा नहीं करेंगी, बल्कि अपने उत्पादों का निर्यात भी कर सकेंगी।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में