PM Kisan Yojana: अटक गई है किसान सम्मान निधि की राशि? इस तरीके से तुरंत करें समाधान, जानें पूरी प्रक्रिया…
PM Kisan Yojana: अटक गई है किसान सम्मान निधि की राशि? इस तरीके से तुरंत करें समाधान, जानें पूरी प्रक्रिया...
(PM Kisan Yojana, Image Credit: Meta AI)
- 20वीं किस्त जून अंत या जुलाई शुरू में आने की उम्मीद
- e-KYC न कराने वालों की किस्त रुक सकती है
- pmkisan.gov.in पर घर बैठे e-KYC प्रक्रिया पूरी करें
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी की जा सकती है।
ई-केवाईसी पूरी नहीं हैं तो रुक सकती है किस्त
यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपने अब तक आधार e-KYC पूरी नहीं की है, तो आपकी अगली किस्त रूक सकती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें।
जानिए e-KYC करने का आसान तरीका
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट या पीएम किसान मोबाइल ऐप पर जाएं।
होमपेज पर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर डालें और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
अब OTP वेरीफिकेशन के बाद आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी।
अगर यह प्रक्रिया मोबाइल या वेबसाइट से नहीं हो रही है, तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिए भी e-KYC करवा सकते हैं।
अगर पैसा रूक जाए तो ऐसे करें शिकायत?
अगर किस्त का पैसा खाते में नहीं आता तो घबराएं नहीं। आप नीचे दिए गए माध्यमों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा [email protected] पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां पर आप अपनी स्थिति की जानकारी देकर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह रकम तीन समान किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है।

Facebook



