PhonePe IPO: बाजार में तहलका मचाने आ रहा PhonePe IPO, जुटाएगा 1.5 बिलियन डॉलर, निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका…
PhonePe IPO: बाजार में तहलका मचाने आ रहा PhonePe IPO, जुटाएगा 1.5 बिलियन डॉलर, निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका...
(PhonePe IPO, Image Credit: Meta AI)
- PhonePe का IPO जल्द, सेबी को DRHP फाइल करने की तैयारी
- UPI में 8.68 बिलियन ट्रांजेक्शन, ₹12.56 ट्रिलियन की वैल्यू
- 1.5 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट, वैल्यूएशन होगा $15 बिलियन
PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी PhonePe अब शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। वॉलमार्ट इंक की यह सहायक फिनटेक कंपनी 1.5 बिलियन डॉलर तक की पूजी जुटाने के लक्ष्य के साथ अपना IPO लाने वाली है। खबरों के मुताबिक, कंपनी जल्द ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI के पास अपने ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) दाखिल कर सकती है। इस पेशकश से कंपनी का मूल्यांकन करीब 15 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
IPO की टाइमलाइन
PhonePe ने इस IPO को सफलतापूर्वक मैनेजमेंट करने के लिए देश-विदेश के नामी इनवेस्टमेंट बैंकों की मदद ली है। इसमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन चेस, सिटीग्रुप, और मॉर्गन स्टेनली आदि बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगस्त 2025 की शुरुआत तक DRHP दाखिल कर दे। किंतु, योजना में अंतिम समय में बदलाव की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता।
PhonePe का कारोबार
साल 2015 में स्थापित PhonePe आज भारत के सबसे बड़े रियल-टाइम पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। यह Unified Payments Interface पर आधारित है और इसके पास 610 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। कंपनी हर दिन लगगभ ₹340 मिलियन के ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करती है। PhonePe ने 2023 में Ribbit Capital, Tiger Global Management, और TVS Capital Funds जैसी प्रमुख निवेश कंपनियों से 100 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया था, जब इसका मूल्यांकन 12 बिलियन डॉलर था।
UPI में दबदबा कायम
मई 2025 में UPI लेनदेन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिसमें कुल 18.68 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी वैल्यू ₹25.14 ट्रिलियन रही। अकेले ही PhonePe ने ₹12.56 ट्रिलियन के मूल्य के 8.68 बिलियन लेनदेन संभाले। जो कुल UPI लेनदेन का करीब 50% है। वहीं Google Pay ने इस दौरान 6.74 बिलियन ट्रांजेक्शन संभाले, जबकि Paytm का आंकड़ा 1.27 बिलियन ट्रांजेक्शन रहा। PhonePe और Google Pay ने मिलकर पूरे बाजार का 80% से ज्यादा हिस्सा कवर किया है। फोनपे की इस जबरदस्त पकड़ और व्यापक यूजरबेस ने इसके आगामी IPO के प्रति निवेशकों का उत्साह पहले ही बढ़ गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



