पीएनबी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 31, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: January 31, 2025 2:19 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,223 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक की ब्याज आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 31,340 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,288 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर दिसंबर तिमाही में 0.41 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.96 प्रतिशत था।

इससे दिसंबर तिमाही के दौरान खराब कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान काफी कम होकर 318 करोड़ रुपये रह गया, जो एक वर्ष पूर्व 2,994 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में