पावर ग्रिड ने पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए विशेष इकाई का अधिग्रहण किया

पावर ग्रिड ने पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए विशेष इकाई का अधिग्रहण किया

पावर ग्रिड ने पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए विशेष इकाई का अधिग्रहण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: October 11, 2022 3:46 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक विशेष इकाई (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। पावर ग्रिड ने यह अधिग्रहण पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए एक अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए किया है।

इस एसपीवी का 7.04 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर अधिग्रहण किया गया है। इसमें 10 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 50,000 शेयर और संपत्तियों के साथ देनदारियों का लेनदेन शामिल है।

कंपनी ने बताया कि अधिग्रहण मूल्य कंपनी के अंकेक्षित खातों के अनुसार समायोजन के अधीन है।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 10 अक्टूबर, 2022 को ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड (ईटीएल) का अधिग्रहण कर लिया। इस इकाई का गठन पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना को लेकर अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली स्थापित करने के लिए किया गया है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में