नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी प्रैक्टो ने अमित कुमार वर्मा को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पद पर पदोन्नत किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। वर्तमान में वर्मा, प्रैक्टो के प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग समूह का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस पदोन्नति के बाद वर्मा और कंपनी के सह-संस्थापक अभिनव लाल वर्तमान प्रणालियों को और आगे बढ़ाने तथा नए प्रौद्योगिकी उत्पादों को विकसित करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। इससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के वितरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
बयान के अनुसार अपनी नई भूमिका में वर्मा समग्र तकनीक समूह के विस्तार और कंपनी के विकास के लिए भी जिम्मेदार होंगे।
भाषा रिया रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोने में 450 रुपये की तेजी, चांदी 815 रुपये उछली
39 mins agoखबर ब्रिटेन केंद्रीय बैंक
1 hour ago